अशोक के हुए वर्ष साठ ,
फिट इतने , लगते है तीस पर आठ ।
क्या नीना ने की गिनती?
मुझे तो लगता है हुई है कुछ गलती !!
गाना गाते किशोर की स्टाइल से ,
खुश हो जाते है सब इनकी आवाज़ से ।
हथेली में हरदम हमको रखते ,
जवाई से ज्यादा है ,बेटे की तरह ध्यान रखते।
नीना, अमन, शिफा,अरुशी के साथ रहो कुश व सदा यंग ,
ठाकुरजी की कृपा, रहे सारा परिवार संग संग