मासाजी हैं सरल, मासीजी सरला
गोरी,हसमुख,व कोमलता में कोई नहीं सकता
मासाजी हैं टॉल, व स्ट्रांग लाइक किंग
मासीजी हँसते-हँसते हो जाती पिंक
जयंत हैं हमारे बिलकुल भोले
रंजना के खाने की कोई कम्पटीशन लगा ले
२४ घंटे सोचते प्रवीण बिज़नेस भले
कल्पना से शॉपिंग में कोई जीत तो ले
संदीप को कोई पानी तो पिलाओ
सुधा की बाते इतनी, कोई तो चुप कराओ
रौनक को चाहिए सब कुछ टॉप चीज़
नीतू सभी बच्चो के संग व करती उन्हें प्लीज
थिरानी परिवार को देते बधाई
प्रिय आयुषी – तरुण को आशीर्वाद व बधाई
अनूप-सीमा १६-२-२०१५